Type Here to Get Search Results !

एकादशी कब है? 31 जनवरी या 1 फरवरी को |

 एकादशी कब है? 31 जनवरी या 1 फरवरी को |


 जया एकादशी कब है 31 जनवरी या 1 फरवरी 2023 को जाने शुभ मुहूर्त ।




माघ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली इस एकादशी को जया एकादशी के नाम से जानते है जो की समय इस बार 1 फरवरी 2023 के दिन बुधवार को यह एकादशी 31 जनवरी 2023 को दोपहर में 11:53 मिनट से आरम्भ हो जायेगी लेकिन उदिता तिथि में न होने पर यह 31 जनवरी को नही मानी जायेगी।

1 फरवरी को एकादशी उदिता तिथि में भोर में है इसलिए सभी भक्त 1 फरवरी बुधवार को ही एकादशी का व्रत रखें।

 एकादशी सभी वृतो मे श्रेथ है सभी को एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए। चाहे वह स्त्री हो या पुरुष।


एकायशी को चावल बिल्कुल भी नही खाना चाहिए एकादशी के दिन सभी अपराध चावल में रहते है एक इसके अलावा चना, मसूर, मटर इनका सेवन एकादशी को बिल्कुल भी न करे।


एकादशी के दूसरे दिन पारण जरूर करना चाहिए जो अनजाने - मे जो भी हमसे भगवत' 'अपराध हो जाते है पारण करने से भगवत अपराध नही लगता है।

पारण मे तीन बार- ओम केशवाय नमः ,ओम नारायण नमः , ओम माधव आए नमः।

इन नामो को हाथ में गंगा जल,चावल,तुलसी पत्र - लेकर 3-3 बार नाम लेकर पारण करना चाहिए।




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.