India vs New Zealand 3rd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया |
BhansurajJanuary 24, 2023
0
India vs New Zealand 3rd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज की क्लीन स्वीप, फिर बना वर्ल्ड नंबर 1
भारत ने तीसरी बार न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप किया है। टीम इंडिया ने 1988 और 2010 में भी ऐसा किया था। भारत ने लगातार 7वां वनडे मैच भी जीता है। इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए । जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ड्वेन कॉन्वे (138 रन) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए । भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जबकि युजवेंद्र चहल को 2 सफलता मिली। हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक के हिस्से एक-एक विकेट आया। न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लेकिन ये फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और उनके सामने जीत के लिए 50 ओवरों में 396 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट की साझेदारी में 212 रन बनाये। इन्होंने 25वें ओवर में ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। रोहित ने 85 गेंदों में 101 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। , शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा किया। गिल 78 गेंदों में 113 रन बनाये। इनमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।
भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच का प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्युसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर हार्दिक की तूफानी बल्लेबाजी विराट कोहली भी पूरे फॉर्म में दिखे, लेकिन 27 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गये | ईशान और सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर नहीं टिक सके, लेकिन हार्दिक पांडया ने शानदार बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम की स्कोर 400 के करीब पहुंचा दिया।