Type Here to Get Search Results !

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से |

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया है।
 India vs New Zealand (IND vs NZ) 1st T20 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है।



पहला मुकाबला रांची में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड ने 177 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।


न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल

मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

कीवी टीम की जीत के हीरो डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर रहे। मिचेल ने 30 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। जबकि मिचेल सेंटनर ने चार ओवर में एक मेडन सहित 11 रन देकर दो विकेट चटकाए।

कप्तान हार्दिक पंड्या (21 रन) और सूर्यकुमार (47 रन) के साझेदारी के बाद वाशिंगटन सुंदर (50 रन) के नंबर-6 पर आए अर्धशतक ने भारत की हार का अंतर कम किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

भारत-न्यूजीलैंड पहले टी-20 का स्कोरकार्ड

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

• पहला : दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर माइकल ब्रेसवेल ने ईशान किशन को बोल्ड कर दिया।

दूसरा : जैकब डफी ने राहुल त्रिपाठी को विकेट के पीछे ड्वेन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।

• तीसरा : चौथे ओवर की पहली बॉल पर मिचेल सेंटनर ने शुभमन गिल को फिन एलेन के हाथों कैच

कराया।

• चौथा : सूर्या 12वें ओवर की चौथी बॉल पर एलेन को कैच दे बैठे। उन्हें ईश सोढ़ी ने आउट किया।

• पांचवां : 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या को ब्रेसवेल ने कैच एंड बोल्ड किया।

• छठा : हुड्डा को सेंटनर के कॉन्वे के हाथों स्टंपिंग

कराया।

• सातवां : शिवम मावी रन आउट हुए।

• आठवां : कुलदीप यादव को लोकी फर्ग्युसन को बोल्ड कर दिया।


न्यूजीलैंड की पारी - 

न्यूजीलैंड ने बनाए 176 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए । डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए । ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने 52 रन का योगदान दिया। फिन एलेन ने 35रन की आतिशी पारी खेली।

भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।


ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट - 


पहला : सुंदर ने 5वें ओवर में फिन एलेन को सूर्या के हाथों कैच कराया।

• दूसरा : 5 वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुंदर ने मार्क चैपमैन को कैच एंड बोल्ड किया।

• तीसरा : ग्लेन फिलिप्स 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर सूर्या को कैच दे बैठे। उन्हें कुलदीप ने आउट किया।

• चौथा : ड्वेन कॉन्वे को अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर हुड्डा के हाथों कैच कराया।

• पांचवां : माइकल ब्रेसवेल रन आउट हुए। उन्हें ईशान किशन ने चलता किया।

• छठा : 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर शिवम मावी ने मिचेल सेंटनर को राहुल यादव के हाथों कैच

कराया।

सुंदर ने दिए दो झटके


न्यूजीलैंड की पारी के शुरुआती ओवर्स में वॉशिंगटन

सुंदर ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने कीवी टीम के टॉप-2 बल्लेबाजों को चलता किया। पहले तो सुंदर ने फिन एलेन को सूर्या के हाथों कैच कराया। फिर मार्क चैपमैन को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

एलेन-कॉन्वे ने दी तेज शुरुआत

ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलाई। टीम ने पावर प्ले में दो विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए थे। कॉन्वे 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए।





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.