Type Here to Get Search Results !

Oscars 2023: Full list of nominees, India scores 3 nominations |

 Oscars 2023: Full list of nominees, India scores 3 nominations
Oscars 2023 nominations: India has scored 3 nominations at the 95th Academy Awards. RRR's Naatu Naatu, All That Breathes and The Elephant Whisperers stand a chance to win an Oscar.



RRR का गाना नाटू-नाटू ऑस्कर के लिए नॉमिनेट: भारत की दो डॉक्यूमेंट्री भी अवॉर्ड
की दौड़ में इसके अलावा -

ऑस्कर रेस लिस्ट में शामिल थीं कई भारतीय फिल्में RRR और द लास्ट शो के अलावा ऑस्कर रिमाइंडर लिस्ट में कांतारा, गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, मराठी फिल्म मैं वसंतराव, तुझ साथी कही ही, इराविन निझल और विक्रांत रोना जैसी फिल्में शामिल थीं ।


पिछले दिनों नाटू-नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

ऑस्कर 2023 के फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इसमें भारतीय फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस गाने को एम एम कीरवानी ने कंपोज किया है। पिछले दिनों नाटू-नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड


अपने नाम किया था। जबकि क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में RRR ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था।

ना - नाटू को एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है। पिछले दिनों इस गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड अपने नाम किया था।

20 कैटेगरी में ऑस्कर फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस किए गए हैं जिनमें अवतार : द वे ऑफ वाटर और द टॉपगन मेवरिक को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। वहीं, भारत की ऑल दैट ब्रीट्स, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और द एलिफेंट विस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट हुई हैं।


RRR को विदेश में भी मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी RRR सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही सुपरहिट नहीं थी, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को खूब सराहा। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आए। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसे विदेश में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली। अमेरिका और जापान में इस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।


एसएस राजामौली की फिल्म 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किए जाने पर

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म के नॉमिनेशन पर पूरी टीम को बधाई दी है। वहीं, फिल्म की स्टार कास्ट ने भी 'नाटू नाटू' के ऑस्कर में नॉमिनेट होने पर खुशी जताई है। इस एतिहासिक जीत पर पूरी टीम ने खुशी जाहिर की है। जूनियर एनटीआर (Jr. NTR ) और राम चरण (Ram Charan) ने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी है।

'आरआरआर' के मेन लीड एक्टर राम चरण ने ट्वीट कर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'नाटू नाटू को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किए जाने पर खुशी महसूस हो रही है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.