Google ने पेश किया अपना AI चैटबॉट -
ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने अपने नए AI आधारित चैटबॉट को पेश करने की बात की है। बता दें कि Google के CEO सुंदर पिचाई ने एक के जरिए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इसको Bard नाम दिया गया है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले कुछ महीनों में ChatGPT ने काफी लोकप्रियता हासिल की है।
लोगों ने इसक काफी पसंद भी किया है। बता दें कि Microsoft के OpenAI द्वारा विकसित
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित चैटबॉट,
ChatGPT को नवंबर 2022 में रिलीज किया गया था। अपने रिलीज के साथ ही यह काफी वायरल हो गया है। बता दें कि चैटबॉट मानव जैसे जवाब दे सकता है और निबंध भी लिख सकता है। फिलहाल खबर आ रही है कि गूगल भी अपने नए AI आधारित चैटबॉट को लाने जा रहा है, जिसे Bard नाम दिया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google ला रहा नया चैटबॉट
Google पैरेंट अल्फाबेट अपने सर्च इंजन के साथ- साथ डेवलपर्स के लिए एक चैटबॉट सेवा और AI शुरू करने की योजना बना रहा है, जो तकनीकी में एक नए बदलाव के साथ Microsoft के चैटबॉट को टक्कर
देगा। बता दें कि बीते सोमवार को अल्फाबेट के
सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि
वह एक AI आधारित चैटबॉट ला रहे है, जिसे
बार्ड (Bard) नाम दिया गया है।